RJD नेता (RJD leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ....बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर एक बड़ी साजिश रच रहा है। उन्होंने बिहार (BIHAR) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की मेयर का उदाहरण दिया, तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की मेयर निर्मला देवी (Mayor Nirmla devi) जो एक प्रमुख बीजेपी नेता हैं, उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक नहीं बल्कि दो ईपीआईसी नंबर (EPIC number) आईडी हैं... तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP)की मदद करने के लिए, विपक्षी दलों के मतदाताओं और गरीब मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया जाता है, उनके नाम काट दिए जाते हैं, लेकिन बीजेपी के लोगों को एक नहीं बल्कि कई वोटर आईडी कार्ड दिए जाते हैं।"
#TejashwiYadav #BiharElection2025 #VoterList #BiharPolitics #ElectionCommission #BiharNews #RJD #BreakingNews #NitishKumar #IndianPolitics #Patna #biharelection2025 #biharnews #sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi
~HT.410~GR.122~CO.360~ED.110~